Putrada Ekadashi: हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल 27 अगस्त यानि की आज पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi) व्रत है। आज के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से की जाती है। साथ ही साथ तुलसी की पूजा भी की जाती है। संतान प्राप्ति इच्छुक दंपत्ति को पुत्रदा एकादशी का व्रत जरुर रखना चाहिए। इस व्रत को रखने से संतान की उम्र लंबी होती है साथ ही उसका स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi) पर करें ये उपाय
आज व्रती को सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ कपड़े पहन लें। इसके बाद पूजाघर में दीप जलाकर व्रत का संकल्प लें और अब पूजा की तैयारी शुरू करें। पूजा के लिए विष्णु भगवान की प्रतिमा या फोटो एक लकड़ी की चौकी के ऊपर स्थापित करें। इसके बाद चौकी में पहले पीले रंग का कपड़ा बिछा लें। अब भगवान को हल्दी और चंदन का तिलक करें फिर फल, फूल, नैवेद्य आदि अर्पित कर भोग चढ़ायें। पूजा में तुलसी और तिल भी जरूर अर्पित करें।
विधि विधान पूजा करने से भगवान विष्णु खुश होकर अपने भक्तों को आर्शीवाद देते हैं।
संतान प्राप्ति के लिए जरुर करें पुत्रदा एकादशी
पुत्रदा एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है। जिनकी संतान नहीं और संतान की कामना चाहते हैं और संतान के समस्त स्वास्थ्य सुखों की कामना करना चाहते हैं उनको यह एकादशी व्रत रखना चाहिए। अपनी मनोकामना पूरी करने इस दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और कहीं कहीं पर तुलसी माता की भी पूजा करते हैं। कहते हैं कि भगवान विष्णु की पूजा बिना तुलसी के संपन्न नहीं होती है।
ये भी पढ़ें- चारधाम यात्रा पर जा रही ट्रेन का एक्सीडेंट, 10 लोगों की मौत 20 से अधिक घायल