Sawan Last Somwar: 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है। इस बार सावन के आखिरी सोमवार (Sawan Last Somwar) पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं। इस शुभ संयोगों में भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए शुभ मुहूर्त में पूजा और अभिषेक करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। पंचाग के अनुसार, 28 अगस्त को सावन के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इसके साथ ही, इसके बाद त्रयोदशी तिथि आरंभ हो जायेगी। इस दिन सोम प्रदोष भी रखा जाएगा। ऐसे में भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
सावन के आखिरी सोमवार (Sawan Last Somwar) पर पूजा का शुभ मुहूर्त
बता दें कि सावन के आखिरी सोमवार के दिन सुबह पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 09 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 23 बजे तक है। प्रदोष काल में पूजा का मुहूर्त शाम 6 बजकर 48 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 02 मिनट तक है। वहीं 28 अगस्त को सुबह 8 बजकर 27 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 51 मिनट तक सौभाग्य योग बन रहा है।
रात्रि 1:01 बजे से 1:01 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। रात्रि 1:01 बजे से 1:01 बजे रवि योग रहेगा। ज्योतिषियों के अनुसार आखिरी सावन सोमवार प्रदोष व्रत के साथ पड़ने से शुभ संयोग बनता है।
सावन के आखिरी सोमवार पर करें ये उपाय
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके भगवान शिव का दिव्य जलाभिषेक करें। मां पार्वती और नंदी जी को भी गंगाजल या दूध अर्पित करें। पंचामृत से रुद्राभिषेक करें। इसके बाद शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, भांग, चंदन का लेप, चावल आदि अर्पित करें। इसके बाद भगवान शिव, मां पार्वती और गणेश जी को तिलक लगाकर समापन करें। इस दौरान ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करते रहें।
ये भी पढ़ें- चारधाम यात्रा पर जा रही ट्रेन का एक्सीडेंट, 10 लोगों की मौत 20 से अधिक घायल