Friday, November 15, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा के 100 गांवों को मिली बड़ी सौगात

हरियाणा के 100 गांवों को मिली बड़ी सौगात

हरियाणा के 100 गांवों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जिसकी घोषणा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने की है। डिप्टी सीएम ने बताया है कि कैथल जिले के गांव तितरम मोड़ से हांसी वाया जींद तक की सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। इस पर करीब 75 करोड़ रुपये खर्च होंगे। साथ ही तितरम से गांव राजौरी तक सड़क का सुधार कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जिम और पार्कों पर भी काम चल रहा है।

हरियाणा में शिवराम योजना के तहत कब्रिस्तानों के रास्ते में पेयजल की कमी को दूर किया जायेगा

शिवराम योजना के तहत कब्रिस्तानों के रास्ते में पेयजल की कमी को तत्काल प्रभाव से दूर किया जायेगा। जिन गांवों के चौपालों में मरम्मत की आवश्यकता है वहां मरम्मत का काम करवाया जायेगा। फोरलेन सड़क बनने से 100 गांव के लोगों को फायदा होगा। डिप्टी सीएम चौटाला ने इसके साथ ही  बताया कि राज्य में पंचायती राज संस्थाओं में 50 फीसदी जन प्रतिनिधित्व महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा। गांव में तालाबों के सुधार के लिए भी बजट में 800 करोड़ रुपये दिये गये। उन्होंने कहा कि 1600 तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी जारी है।

ये भी पढ़ें- नवरात्रि में माता वैष्णव देवी के दरबार में जाने वाले भक्तों को मिलेगी लग्जरी सुविधा

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular