हरियाणा में अब बिना Property ID के जमीन की रजिस्ट्री होगी। खट्टर सरकार ने 450 अनियमित कॉलोनी को नियमित करने के बाद अब शहर और कस्बों में नई अवैध कालोनियों को पनपने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने फुलप्रूफ प्लान बनाया है।
हरियाणा में जिसकी ID उसकी ही होगी रजिस्ट्री
प्रदेश में उसी प्लाट और मकान की रजिस्ट्री होगी जिसकी प्रापर्टी आइडी बनी होगी। गुरुग्राम, सोहना और फरीदाबाद में जमीन की महंगी कीमतों के चलते दीनदयाल ग्रुप हाउसिंग योजना बंद कर दी गई है। कम कीमतों पर आवास उपलब्ध कराने के लिए मल्टी स्टोरी बिल्डिंगें बनाने पर विचार किया जा रहा है। प्रदेश में कुल 1856 अनियमित कॉलोनी हैं जिन्हें नियमित करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
450 अवैध कालोनियों को वैध किया
प्रदेश के पहले चरण में 450 अवैध कालोनियों को वैध किया गया है जिनमें 239 कालोनियां नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग और 111 स्थानीय शहरी निकाय विभाग के अधीन हैं। वैध की गई 450 कालोनियों में रजिस्ट्रियां खोल दी गई हैं। प्रदेश में धड़ल्ले से पनप रही अवैध कालोनियों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय आवास योजना के तहत कालोनियों के लाइसेंस देने की योजना तैयार की है।
सरकार के द्वारा उठाए गए इस कदम से अवैध कालोनियों के विकसित होने पर रोक लगेगी। अवैध कालोनियों पर निगरानी रखने के लिए एनफोर्समेंट ब्यूरो को जिम्मेवारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें- इस राज्य में जनता को मुफ्त मिलेगा गैस सिलेंडर