रोहतक। रोहतक पुलिस ने गश्त के दौरान नशीले पदार्थ सहित एक महिला को काबू किया है। महिला से 7 ग्राम 100 मिली ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। महिला के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि महिला के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के 5 मामले (एक पुलिस पार्टी पर हमला करने और 4 NDPS एक्ट के तहत मामले) दर्ज हैं।
एंटी नारकोटिक्स सेल टीम के प्रभारी PSI प्रविंद्र ने बताया कि ASI प्रदीप के नेतृत्व मे टीम भगवान वाल्मीकि चौक के पास गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली की एक महिला नशीला पदार्थ बेचने का काम करती है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने करतारपुरा गली से एक महिला को शक के आधार पर काबू किया गया। महिला की पहचान रानी के रूप मे हुई। टीम उससे पूछताछ कर रही है।