Tuesday, November 26, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में एक ही दिन तीन जगह फायरिंग, दो सगे भाइयों को...

रोहतक में एक ही दिन तीन जगह फायरिंग, दो सगे भाइयों को मारी गोली, तो बाल बाल बचे

फरमाणा, सांघी गांव और महम के एक बैंक्वेट हॉल में फायरिंग की खबर है। सांघी गांव में पूर्व सरपंच के दो पोतों को गोली लगी है वहीँ महम चौबीसी के गांव भराण में होटल संचालक पर फायरिंग की गई, जिसमे वह बाल बाल बच गया, इधर फरमाणा में एक दुकानदार पर 5 बदमाशों ने फायरिंग की थी जिनका अभी कुछ पता नहीं चला।

रोहतक। रोहतक में एक ही दिन में तीन जगह फायरिंग होने के बाद जिला पुलिस में हड़कंप का माहौल है। कल पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गांव सांघी में पूर्व सरपंच के दो पोतों को गोली मार दी गई जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया है। गोली मारने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

यह पहला मामला नहीं था इससे पहले महम के गांव भराण में एक होटल संचालक पर गोलियां चलाई गई जिसमे किसी तरह उसने भाग कर अपनी जान बचाई, वही फरमाणा के एक दुकान के सामने युवक के साथ गाली गलौच कर रहे बदमाशों का विरोध करना दुकानदार को भारी पड़ गया। बदमाशों ने दुकानदार पर ही फायरिंग कर दी जिसमे दुकानदार ने भाग कर अपनी जान बचाई।

पहले मामले में सदर थाना क्षेत्र के गांव सांघी निवासी विक्की मनाली में होटल संचालक है। वह कुछ दिन पहले ही गांव आया है। उससे मिलने के लिए उसका दोस्त आया था। जिसे छोड़ने के लिए विक्की अपने छोटे भाई विशाल के साथ गया था। रात करीब साढ़े 10 बजे विक्की अपने भाई विशाल के साथ दोस्त को छोड़कर बाइक से गांव लौट रहा था।

गांव के समीप पहले से घात लगाए खड़े अज्ञात हमलावर ने दोनों भाइयों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग के दौरान दोनों भाइयों के एक-एक गोली लगी और वह मौके पर गिर पड़े। विक्की और विशाल के गोली लगते ही हमलावर युवक मौके से भाग गया। पुलिस ने दोनों घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया है। जहां हालत गंभीर बनी है।

गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। घायल अवस्था में पड़े विक्की और विशाल को देख ग्रामीणों ने उनके परिजनों और पुलिस को सूचना दी। परिजन और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए पीजीआई लाया गया। यहां उनकी हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। पीड़ित दोनों भाई पुलिस को घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके।

दूसरे मामले में महम चौबीसी के गांव भराण में पिछले एक दशक से चल रही खूनी रंजिश में एक बार फिर फायरिंग हुई है। रंजिश के चलते वार्ड छह में रहने वाले मास्टर मोजीराम के घर पर चार-पांच युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियां हत्या के केस में पांच दिन पहले जमानत पर बाहर आये मास्टर सहीराम का पुत्र गौरव पर चलाये जाने का आरोप है जिसमे वह बाल-बाल बच गया। पुलिस को मौके से नौ कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। गौरव का आरोप है कि गोली भराण निवासी संचित ने चलाई है। महम थाने में दूसरे पक्ष के युवक संचित व उसके साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है।

महम पुलिस जाँच करते हुए

गौरव ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार की भराण निवासी संचित के परिवार के साथ पुरानी रंजिश चल रही है। वह 2016 में दर्ज हुए हत्या के मामले में पांच दिन पहले ही जमानत पर घर आया है। मंगलवार को उसके दो दोस्त असंध निवासी सचिन व पेहवा निवासी अजय उससे मिलने आए हुए थे। तीनों दरवाजा बंद कर बात कर रहे थे कि तभी संचित अपने साथियों के साथ दीवार फांदकर अंदर आ गया। आते ही उन्होंने दरवाजे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। खिड़की से देखा तो संचित गोलियां चलाकर भागता दिखाई दिया। सूचना पाकर सीआईए तीन व महम पुलिस मौके पर पहुंची और एक घंटे की जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।

मौके पर पहुंचकर जांच करती हुई पुलिस

तीसरा मामला फरमाणा गांव से आया है जहां 5 बदमाशों ने रात को एक दुकानदार पर गोलियां चला दी। गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं। मामले में दुकानदार ने भाग कर जान बचाई है। ग्रामीणों ने बताया कि एक लड़के के साथ कुछ बदमाश झगड़ा कर रहे थे। दुकानदार ने टोका तो बदमाशों ने दुकानदार को ही धमकी दे डाली। बीती रात 9 बजे दुकानदार के पास बदमाश पहुंचे। यहां पर उन्होंने गोली चला दी, लेकिन गोली उसे लगी नहीं। दुकानदार वहां से भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि सभी बदमाश गांव के ही रहने वाले हैं। वह गोली चलाने के बाद गांव में ही घुस गए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular