Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में अब एक स्कूल में 5 साल तक ही रह पायेंगे...

हरियाणा में अब एक स्कूल में 5 साल तक ही रह पायेंगे टीचर

 Teacher Transfer Policy: हरियाणा शिक्षा विभाग (Haryana Education Department) के द्वारा तैयार शिक्षक तबादला नीति (Teacher Transfer Policy) के ड्राफ्ट पर अब सीएम मनोहर लाल खट्टर के द्वारा मुहर लगा दी गई है। नई शिक्षक तबादला नीति के अंतर्गत प्रदेश के 70 शिक्षकों का ट्रांसफर होगा। नई नीति को आने वाले सप्ताह में मंत्रिमंडल की बैठक में पास कराया जाएगा। इसके बाद अगस्त माह में तबादला ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।

शिक्षकों को ब्लाक वाइस स्कूल चुनने का विकल्प दिया जाएगा (Teacher Transfer Policy)

नई शिक्षक तबादला नीति में पहले से चल रहे जोन को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। इसके जगह पर अब शिक्षकों को ब्लॉक वाइस स्कूल चुनने का विकल्प दिया जाएगा। पंचायती राज नियम के तहत ही शिक्षा विभाग में कुल 143 शिक्षा ब्लाक होंगे। नीति के तहत एक शिक्षक एक स्कूल में पांच साल से अधिक समय तक नहीं रह सकेगा, जबकि पहले शिक्षक पांच साल के बाद एक जोन में नहीं रह सकता था और कुल 7 जोन थे।

 जुलाई माह में नई तबादला नीति पर कैबिनेट की मुहर लगने की संभावना 

आशंका जताई जा रही है कि  जुलाई माह में नई तबादला नीति पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद इस नियम को लागू किया जायेगा। जुलाई महीने के अंत तक शिक्षकों का तबादला कराया जायेगा। हर हाल में अगस्त माह तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

 अब नार्मेलाइजेशन ब्लॉक के हिसाब से होगा

अब नार्मेलाइजेशन पूरे राज्य के हिसाब से नहीं बल्कि ब्लॉक के हिसाब से होगा। इसके तहत ब्लाक में आवेदन के हिसाब से शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी। साल 2016 में शुरु हुई शिक्षक तबादला नीति में कई खामियां पायी गई थी। शिक्षा  विभाग को गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा कई जिलों में जोन को लेकर दिक्कतें आ रही थी। इसके अलावा, हर बार तबादला ड्राइव में खामियों को लेकर अध्यापक आंदोलन करते रहे हैं। तमाम संगठनों के साथ बैठक करने और आए सुझाव के बाद सरकार ने शिक्षक तबादला नीति में संशोधन किया है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा के एक सरकारी स्कूल पर सीएम फ्लाइंग टीम ने मारी रेड

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular