रोहतक। रोहतक के सनसिटी इलाके में एक बेसहारा कुत्ते की मौत पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस उलझ गई है। एक एनजीओ ने सनसिटी सेक्टर-35 के लोगों पर कुत्ते को लाठी-डंडों से मारपीट कर जान लेने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जब कालोनी के लोगों के बयान दर्ज किए तो लोगों ने बताया कि कुत्ता पागल हो गया था। इसी हालत में उसकी मौत हो गई। लोगों ने उसे नहीं मारा। वहीं कुत्ते की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण उसे लगी चोट सामने आया। इसके बाद पुलिस ने इस बारे में सनसिटी के एक परिवार को संदिग्ध मान केस दर्ज किया है।
मामले के अनुसार एनजीओ होम फोर इंडिज के महासचिव अरविंद सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 5 अप्रैल को शाम सात बजकर 11 मिनट पर सूचना मिली कि सनसिटी के सेक्टर 35 में एक आवारा कुत्ते को बुरी तरह मारा जा रहा है, जिसे जिंदा ही दफन करने की तैयारी की जा रही है। उसकी टीम मौके पर पहुंची तो कुत्ता लहूलुहान हालत में पड़ा था। दफनाने के लिए गड्ढा भी गोदा हुआ था। उसने मामले की सूचना पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 पर दी। दो पुलिसकर्मी आए और बोले, यह गलत है, लेकिन जब आरोपियों के घर के अंदर से बाहर आए तो रवैया बदल गया। बोले, कुत्ता पागल था, इसलिए उसको मारा गया है।
वहीं पुलिस ने अपनी जांच में बताया है कि आवारा कुत्ता सनसिटी सेक्टर 35 में लोगों को काट रहा है। उसके मुंह से खून निकल रहा था। कुत्ते ने मकान के बाहर झुल्ला झूल रहे छह साल के बच्चे को भी काटा है। बाद में कुछ दूरी पर जाकर प्लाट में गिर गया। इसके बाद लोगों ने मृत समझ कर दफनाना चाहिए, लेकिन एनजीओ ने दफनाने नहीं दिया। पुलिस ने कुत्ते के शव को कब्जे में लेकर सुखपुरा चौक स्थित पशु अस्पातल में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद खुलासा हुआ है कि चोट लगने से कुत्ते की जान गई है। इसके बाद पुलिस ने एनजीओ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।