Rohtak News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में स्टार्टअप बेस्ड फूड पार्क बनेगा। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह गुरुवार फूड पार्क बनने की घोषणा नेशनल स्टार्टअप डे पर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में आयोजित कार्यक्रम में की।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू में फूड पार्क की स्थापना हॉस्पिटैलिटी की क्षेत्र नवाचार को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि फूड पार्क स्टार्टअप के क्षेत्र में मील का पत्थर होगा। कुलपति ने कहा कि एमडीयू में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।
आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने संस्थान में स्टार्टअप की संस्कृति को बढ़ावा देने वाली पहलों बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के मार्गदर्शन में आईएचटीएम स्टार्टअप को प्रोत्साहन दे रहा है। निदेशक सीआईआई प्रो. राहुल ऋषि ने भविष्य की स्टार्टअप योजनाओं बारे जानकारी दी। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर की बतौर विशिष्ट अतिथि गरिमामय उपस्थिति इस अवसर पर रही।
इस दौरान डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. हरीश दुरेजा, डीएसडब्ल्यू प्रो. रणदीप राणा, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग, प्रो. सत्यवान बरोदा, प्रो. सेवा सिंह दहिया, प्रो. दिव्या मल्हान, प्रो. सुमित गिल, प्रो. संदीप मलिक, डॉ. प्रतिमा देवी, डॉ. सुमेग़, डॉ. अनार सिंह ढुल, पीआरओ पंकज नैन समेत शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।