Wednesday, January 15, 2025
Homeहरियाणारोहतकमरीजों के लिए राहत : रोहतक पीजीआई में लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन की...

मरीजों के लिए राहत : रोहतक पीजीआई में लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन की ओपीडी शुरू

रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी में अब लीवर ट्रांसप्लांट कंसलटेंसी की सुविधा मरीजों को मिलनी शुरू हो गई है। निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने बताया कि यह सुविधा प्रदेश के मरीजों को सप्ताह में दो दिन मिलेगी।

इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पीजीआईएमएस के निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने बताया कि कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल के मार्गदर्शन में चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी में लीवर ट्रांसप्लांट कंसलटेशन की सुविधा प्रदेश के मरीजों हेतु शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि लीवर ट्रांसप्लांट कंसलटेट डाॅ. मल्लिका सिंह ओपीडी के कमरा नम्बर 256 में बुधवार व शनिवार को मरीजों की जांच करेंगी।

डाॅ. सिंघल ने बताया कि इससे पहले लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन की सुविधा ना होने के चलते मरीजों को बाहर प्राइवेट अस्पताल में जाकर इलाज करवाना पडता था, अब यह सुविधा कुलपति डाॅ.अग्रवाल के निर्देशन में शुरू होने से प्रदेश के लोगों को बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि संस्थान के अन्य विभागों के चिकित्सक जिन्हें अपने मरीज के बारे में लीवर ट्रांसप्लांट संबंधी कोई जानकारी चाहिए तो वह धनवंतरी एपैक्स ट्ाॅमा सेंटर स्थित सर्जन के कार्यालय में भी संपर्क करके मरीज के आगामी इलाज की वार्ता कर सकता है।

डाॅ. सिंघल ने कहा कि आजकल के भागदौड भरी जिंदगी और बाहर के खानपान की वजह से काफी लोगों को लीवर से संबंधित समस्याएं आ रही हैं, ऐसे में सर्जन की ओपीडी शुरू होने से मरीजों को बहुत राहत मिलेगी।

कुलपति डाॅ. एच.के. अग्रवाल ने निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल व चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल को लीवर ट्रांसप्लांट ओपीडी शुरू करने पर बधाई देते हुए कहा कि संस्थान का प्रयास है कि मरीजों को यहां सभी विभागों की उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular