Wednesday, January 15, 2025
Homeमध्य प्रदेशMP News: मोहन सरकार की इस तरकीब से गरीब मुक्त हो जाएगा...

MP News: मोहन सरकार की इस तरकीब से गरीब मुक्त हो जाएगा मध्य प्रदेश, कैबिनेट बैठक में लिए गए बड़े फैसले

MP News: बुधवार को मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में 2028 तक एमपी को गरीबी मुक्त, पुलिस बैंड में नए पद स्वीकृत और मछुवा संवर्धन योजना, डायल-100 सेवा के आधुनिकीकरण समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। हालांकि बैठक में चित्रकूट डेवलपमेंट प्लान और नई आबकारी नीति पर कोई चर्चा नहीं की गई।

‘2028 तक बनाएंगे गरीब मुक्त प्रदेश’

कैबिनेट में हुए फैसलों को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि “सरकार ने 2028 तक प्रदेश को गरीब मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए गरीब कल्याण कार्यक्रम जल्द ही शुरू किए जा रहे हैं। इसके तहत प्रदेश के बहु आयामी गरीबी इंडेक्स में सुधार हो, इसके लिए अलग-अलग स्तर पर काम किया जाएगा। आजीविका संगठनों को और मजबूत किया जाएगा।”

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 27 जनवरी से 1 फरवरी तक जापान की यात्रा पर रहेंगे। निवेश और रोजगार के लिए सीएम यादव विदेश यात्रा करेंगे। 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर मेंट होगी, जिसमें इंग्लैंड और जर्मनी के साथ जापान हमारा पार्टनर होगा।

बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • गरीब कल्याण मिशन पर विस्तृत चर्चा करते हुए 2025 में हर गरीब परिवार तक मदद पहुंचाने की कार्ययोजना को
  • मंजूरी । 2028 तक मध्य प्रदेश को गरीबी मुक्त राज्य बनाने का संकल्प ।
  • मुख्यमंत्री मछुआ संवर्धन योजना के लिए 100 करोड़ स्वीकृत । इस राशि से उन तालाबों को पानीदार बनाया जाएगा,
  • जहां मत्स्य उद्योग चलता है। मत्स्य पालकों के कल्यााण की योजनाएं भी बनाई जाएंगी।
  • ड्रायल हंड्रेड का दूसरा चरण शुरू होगा। इंट्रीग्रेटेड सिस्टम के साथ डायल इंड्रेड शुरू होगी। इस योजना के लिए 1565 करोड़ स्वीकृत ।
  • हर जिले में पुलिस बैंड के नए पद स्वीकृत ।करीब 932 नए पदों को स्वीकृति ।
  • सभी सरकारी भवन सोलर बिजली से चलेंगे। पीपीपी मोड पर टेंडर जारी किया जाएगा। निजी कंपनियों को टेंड देने का निर्णय ।
  • ग्वालियर-उज्जैन ऑटोमोबाइल मेले में टैक्स में छूट देने का प्रस्ताव पास किया गया।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular