Railway Jobs: भारतीय रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 4000 से पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट www.scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना भी जरूरी है।
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 8 दिसंबर 2024 तक 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पद भरे जाएंगे। इसमें एयर कंडीशनिंग, कारपेंटर, डीजल मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पेंटर, वेल्डर समेत अन्य ट्रेड्स शामिल हैं। अभियान के जरिए कुल 4232 पद भरे जाएंगे।