Weather Update: हरियाणा, दिल्ली-NCR में बुधवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला है। साथ ही दो दिन बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही यलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे की वजह से सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार पर असर देखने को मिला। इसके अलावा ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी असर पड़ेगा। आईजीआई हवाई अड्डे पर 100 मीटर तक घना कोहरा छाया रहा।
घने कोहरे की वजह से 26 ट्रेनें और कई उड़ानें लेट हैं। पिछले कई दिनों से खराब मौसम और मुख्य रूप से घने कोहरे के कारण रेल परिचालन प्रभावित हो रहा है। वहीं, एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 15 और 16 जनवरी को उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में बारिश की संभावना है। सप्ताह के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है।
#WATCH | Delhi | A thin layer of fog blankets the national capital as cold wave grips the city.
(Visuals from New Delhi railway station) pic.twitter.com/pxs0ApsqBt
— ANI (@ANI) January 15, 2025
भयंकर ठंड की चेतावनी
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत और महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है। उसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।
घने कोहरे की चेतावनी
दिल्ली-NCR, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, तटीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में 15 जनवरी की रात या सुबह के समय घने की संभावना है। यही हाल अगले कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में रहने का अनुमान है।
#WATCH | Delhi | A thin layer of fog blankets parts of the national capital
Visuals from the Shankar Vihar – NH 48 pic.twitter.com/l7kjifnKHM
— ANI (@ANI) January 15, 2025
बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट ठप
वहीं, घने कोहरे की मार बिहार को भी झेलनी पड़ रही है। कोहरे के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान सेवा पूरी तरह ठप हो गई। बुधवार को यहां से किसी विमान के उड़ने या उतरने की उम्मीद नहीं की जा रही है। एयरपोर्ट पर पूरे दिन घना कोहरा छाए रहने से आने-जानेवाली सभी 12 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। दरभंगा एयरपोर्ट पर इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम लगाने का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है. इसको लेकर लोगों में गुस्सा है।