Wednesday, January 15, 2025
Homeवायरल खबरदीदी का पहाड़ी डांस वायरल, वीडियो पर लोग बोले- 'बस करो दीदी'

दीदी का पहाड़ी डांस वायरल, वीडियो पर लोग बोले- ‘बस करो दीदी’

Viral Video : आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रील्स बनाने और वायरल होने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, कई लोगों का कंटेंट फेमस हो जाता है और उन्हें दर्शकों का प्यार भी मिलता है। लेकिन, इस बीच कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो अपनी ओवरएक्टिंग या अजीबोगरीब हरकतों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या खास है?

इस वीडियो में एक लड़की ने फिल्म “मेला” के एक पॉपुलर सीन को रीक्रिएट करने की कोशिश की है। सीन में हिरोइन विलेन को धमकी देकर पहाड़ी से गिर जाती है। लड़की ने इसे रियल दिखाने के लिए असली पहाड़ी से लुढ़कने का साहसिक प्रयास किया। हालांकि, उसकी एक्टिंग ने दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं किया और उसे ट्रोल किया जाने लगा।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

यह वीडियो @miss_pooja_official_887 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 1 लाख 73 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लेकिन वीडियो पर आए कमेंट्स में यूजर्स ने लड़की को जमकर ट्रोल किया।

  • एक यूजर ने लिखा, “ओवरएक्टिंग के 50 रुपए काट।”
  • दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए कहा, “बहन जिंदा है या टपक गई?”
  • किसी ने चुटकी लेते हुए लिखा, “यमराज भी सोच रहा होगा कि इसे ऊपर ले गया तो दिमाग खराब कर देगी।”
  • एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “बस करो, दुपट्टे को भी शर्म आ रही है।”
रील्स के जरिए पॉपुलैरिटी या ट्रोलिंग?

रील्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन यह हर किसी को फेमस नहीं बनाता। कुछ लोग अपनी अलग कोशिशों के कारण सराहे जाते हैं, तो कुछ ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि ऐसे वीडियो मनोरंजन के साथ-साथ सोचने का भी मौका देते हैं कि कंटेंट का चुनाव कैसे किया जाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular