MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, पचोर इलाके में रहने वाली महिला अपने पति को छोड़कर चली गई। फिर पत्नी किसी दूसरे शख्स के साथ रहने लगी। इसी बात से पति काफी परेशान रहने लगा। फिर उसने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी जान दे दी।
इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दी जान
लाइव के दौरान व्यक्ति ने कहा- तू बेवफा है जो मै जान जाता, तुझसे कभी में दिल न लगाता…, ऐसे दर्द भरे कई गानों पर अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करने वाले बालमुकुंद वर्मा ने आखिरकार इंदौर कोटा ट्रेन के सामने आकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली।
युवक लाइव वीडियो में ये भी कह रहा है कि ”मैं आत्महत्या कर रहा हूं, मेरी पत्नी ने मेरी जिंदगी खराब कर दी। मेरी जमीन, प्लॉट और मेरी जायदाद सब बिकवा दिया। अब वो मुझे छोड़कर किसी और के साथ रहने लगी है। अब मैं भी जीकर क्या करुंगा।
पुलिस ने दी ये अहम जानकारी
वहीं, पचोर थाना प्रभारी अभिलाष वर्मा ने बताया कि पचोर रेलवे ट्रैक के पास नेवच नदी से बालमुकुंद वर्मा नामक युवक को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद बालमुकुंद को इलाज के लिए राजगढ़ रेफर किया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
इस मामले की जांच के दौरान सोशल मीडिया पर बालमुकुंद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बालमुकुंद ने ट्रेन के आगे कूदने से पहले आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और बालमुकुंद की पत्नी और सुरेश नामक उसके प्रेमी को लेकर भी जांच कर रही है।