Viral News :गुजरात के एक सरकारी दफ्तर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रदर्शनकारी गले में तख्तियां लटकाए नारेबाजी करते और अपनी शिकायतें व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। वहीं, दफ्तर में मौजूद अधिकारी हाथ जोड़कर शांत बैठा है। प्रदर्शनकारियों ने अपनी नाराजगी जताने के लिए नोटों के बंडल लाए और गुस्से में इन्हें अधिकारी पर फेंक दिया।
सोशल मीडिया पर छाया यह वीडियो
ले खा ! कितनी हराम की कमाई खायेगा, जनता ने दिया उसी भाषा में जवाब
अब अधिकारी भी क्या करे उन्हें जॉब पाने के लिए कितनी रिश्वत दी होगी ? अब अपने आका(उच्च अधिकारियों) को दे रहा होगा ? इसका अंदाजा भी लगाना जरूरी है #viralvideo गुजरात का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/peJvA4f0Sv
— Bulbul (@bulbulmsd) January 13, 2025
एक यूजर ने इस वीडियो को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया। उसने कैप्शन में लिखा, “ले खा! कितनी हराम की कमाई खाएगा, जनता ने दिया उसी भाषा में जवाब।” इस पोस्ट में अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए और यह भी दावा किया गया कि उसने अपनी नौकरी पाने के लिए रिश्वत दी होगी। हालांकि, वीडियो किस इलाके का है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
गंदे पानी की समस्या पर भड़के लोग
प्रदर्शनकारियों का गुस्सा उनके इलाकों में गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर था। वीडियो में एक व्यक्ति कहता है, “मेरी सोसाइटी में गंदा पानी आता है,” जबकि दूसरा बोलता है, “बिस्मिल्लाह सोसाइटी में भी यही हाल है।” लोगों ने अधिकारी से पूछा, “कितना पैसा खाएगा? ले और खा।” इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपने लिफाफों से पैसे निकालकर अधिकारी पर फेंक दिए।
अधिकारी की प्रतिक्रिया
पूरी घटना के दौरान अधिकारी हाथ जोड़कर अपनी सीट पर बैठा रहा। प्रदर्शनकारी इस पूरे वाकये को अपने मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड करते रहे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वीडियो किस सरकारी विभाग का है।
भ्रष्टाचार पर जनता का गुस्सा
यह घटना न केवल प्रशासनिक भ्रष्टाचार को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि जनता का आक्रोश किस हद तक बढ़ चुका है। हालांकि, इस मामले की सत्यता और इसके पीछे के तथ्यों की पुष्टि होना बाकी है।