Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMahakumbh 2025: महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ने के लिए मची भगदड़, कई...

Mahakumbh 2025: महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ने के लिए मची भगदड़, कई यात्री गिरे, ट्रेन के नीचे आने से बचे

Mahakumbh 2025: झांसी यानी वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं में ट्रेन में सवार होने को लेकर भगदड़ मच गई। जिसमें कई यात्री प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गए। इससे महिला समेत दो यात्री ट्रेन के नीचे आते-आते बचे। अन्य यात्रियों ने उन्हें खींचकर बाहर निकाला। घटना के बाद सूचना मिलने पर रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे।

प्लेटफॉर्म नंबर बदलने के कारण मची भगदड़

इस मामले में रेलवे की भी बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। वो इसलिए क्योंकि पहले महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 6 से रवाना होना था। लेकिन गाड़ी रवाना होने से कुछ देर पहले प्लेटफॉर्म नंबर बदल दिया गया और गाड़ी 6 की बजाए प्लेटफॉर्म नंबर 8 से रवाना होने लगी। ट्रेन को जाता देख यात्रियों को लगा कि ट्रेन चलने लगी है, इसलिए प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई।

स्‍थि‍ति पूरी तरह सामान्‍य

ट्रेन में पहले सवार होने के चक्कर में कुछ यात्री प्लेटफार्म पर तो एक महिला और एक पुरुष ट्रैक पर गिर गए। किसी तरह यात्रियों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। स्थिति पूरी तरह सामान्य है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular