जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेने के लिए 18 जनवरी को परीक्षा होगी आयोजित की जाएगी। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि बताया कि यह परीक्षा जिला पलवल में 11 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक क्रियान्वित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
प्राचार्या संजू जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन विद्यार्थियों ने जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन किया था, वे अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी 18 जनवरी को प्रवेश पत्र साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर सुबह 10:30 बजे तक जरूर पहुंच जाएं। इसके उपरांत पहुंचने पर परीक्षा के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आवेदक 15 जनवरी तक सुबह 8 से 1 बजे तक जवाहर नवोदय विद्यालय रसूलपुर में संपर्क कर सकते हैं।