Wednesday, January 15, 2025
Homeवायरल खबरकमाल का दिमाग! चालान से बचने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा...

कमाल का दिमाग! चालान से बचने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड, लोगो की छूट गई हसीं

Viral News : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में ट्रैफिक पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट्स के साथ सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। इन कैमरों की मदद से अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसकी नंबर प्लेट को रीड कर उसका डेटा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर तक भेजा जाता है, और वहां से ई-चालान काटा जाता है। हालांकि, अब फरीदाबाद के लोग ई-चालान से बचने के लिए अनोखी ट्रिक्स अपनाने लगे हैं।

नंबर प्लेट पर काले रंग की टेप, डिजिट की छेड़छाड़ और नींबू-मिर्च की ट्रिक

कुछ वाहन चालक अपनी नंबर प्लेट पर काले रंग की टेप लगा रहे हैं, ताकि कैमरा उनकी नंबर प्लेट को ठीक से न पढ़ सके। वहीं, कुछ लोग तो अपनी नंबर प्लेट से नंबर ही मिटा दे रहे हैं या उसका एक डिजिट गायब कर रहे हैं। सबसे मजेदार तरीका तब देखने को मिला जब कुछ ऑटो चालक अपनी नंबर प्लेट पर नींबू-मिर्च लटका कर घूम रहे हैं, ताकि कैमरा उन्हें पहचान न सके, खासकर जब वे रेड लाइट जंप करते हैं या अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं।

खुलेआम नियमों की अनदेखी

फरीदाबाद की बाईपास रोड से बड़खल चौक जाने वाली सड़क पर एक बाइक चालक अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर टेप लगाकर उसे छिपाए हुए था। वहीं, एनआईटी -5 मार्केट में भी एक बाइक चालक ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की जगह फैंसी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाया। इसके अलावा, नैशनल हाईवे पर भी कई ऑटो चालक अपनी नंबर प्लेट पर नींबू-मिर्च बांधकर उसे छुपाने का प्रयास करते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular