Rohtak News: पुलिस की टीम ने मसुदपुर निवासी युवक पर हुए जानलेवा हमले की वारदात मे शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
कलानौर थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कलानौर के बसाना फाटक निवासी राहुल ने कुछ युवकों के खिलाफ उस पर जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित युनक राहुल ने बताया था कि वो अपने दोस्त के साथ कलानौर बाजार की तरफ जा रहे था।
जैसे हि वो डीएवी चौक के पास पहुंचा तो वहां कुछ बाइक सवार यवकों ने उस पर चाकु और बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर दिया। इस हमले में राहुल बुरी तरह घायल होकर नीचे गिर गया और मौके पर ही बेहोश हो गया था। वहीं, इस दौरान भीड़ इकट्ठा होते देख युवक मौके से फरार हो गए।
कलानौर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद इस मामले की गहनता से जांच की गई। जिसमें युवक पर हमला करने वालों में से मुख्य आरोपी हरिओम उर्फ़ दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, वारदात में शामिल रहे आरोपी अवतार को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है।