Sunday, January 12, 2025
HomeGT एक्सक्लूसिवMDU के प्रोफेसर डा. हरीश दूरेजा को डीन, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट...

MDU के प्रोफेसर डा. हरीश दूरेजा को डीन, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट का दायित्व मिला…

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University Rohtak) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर डा. हरीश दूरेजा (Dr. Harish Dureeja) को डीन, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट का दायित्व सौंपा है।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि प्रो. हरीश दूरेजा को अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक डीन, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट का दायित्व दिया गया है।
इस दायित्व के लिए प्रो. हरीश दूरेजा ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा, निष्पक्षता और ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे और एमडीयू में शोध संस्कृति को बढ़ावा एवं प्रोत्साहन देने की दिशा में प्रयास रहेंगे।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular