Saturday, January 11, 2025
Homeबिहारपुलिस बनी लुटेरी, व्यापारी से लूटे 35 लाख, अब हिरासत में थानेदार

पुलिस बनी लुटेरी, व्यापारी से लूटे 35 लाख, अब हिरासत में थानेदार

बिहार: छपरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां वाहन चेंकिग के दौरान पुलिसकर्मियों ने ही व्यापारी के आभूषण और 35 लाख रुपये लूट लिए। मामले में मकेर थानाध्यक्ष रवि रंजन को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, उनका ड्राइवर अनिल फरार बताया जा रहा है। आरोपी थानाध्यक्ष से पूछताछ की जा रही है।

वाहन चेकिंग के दौरान की लूट

बताया जा रहा है कि छपरा में थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान कोलकता का एक व्यवसायी पैसों की वसूली कर लौट रहा था। पुलिस ने गाड़ी जांच के दौरान व्यवसायी के पास 35 लाख रुपए देखे और फिर उनकी नीयत डोल गई। थाना प्रभारी पर आरोप है कि उसने वाहन जांच के दौरान आभूषण व्यापारी से लगभग 35 लाख रुपए लूट लिए।

थानेदार गिरफ्तार, ड्राइवर फरार

इसके बाद कोलकाता का व्यापारी स्थानीय व्यवसायियों के पास पहुंचा। घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। मामले में एक्शन लेते हुए एसपी ने तुरन्त मकेर थाने के पुलिसकर्मियों की परेड कराई। व्यवसायी ने मकेर थानाधिकारी और ड्राइवर को पहचान लिया। पुलिस अधीक्षक ने तुरंत मकेर थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, उसका ड्राइवर भागने में कामयाब रहा।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। इस घटना में कुछ और पुलिस वाले शामिल हो सकते हैं उनकी भी पहचान की जा रही है। व्यवसायी के 35 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं। वहीं इस मामले में डीआईजी का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मकेर के थानाधिकारी से पूछताछ जारी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular