Muzaffarpur news : मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। एक महिला ने भिखारी का वेश धारण कर एक घर से ₹1.55 लाख नकद उड़ा लिए। यह घटना शुक्रवार दोपहर की है और चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
कैसे हुई चोरी?
सादपुरा मिल्की टोला में पीड़ित राजन कुमार के घर के बाहर एक महिला पीली साड़ी और शॉल ओढ़े हुए काफी देर तक खड़ी रही। उसने पहले दरवाजा खटखटाया, फिर बाहर से हाथ डालकर दरवाजा खोल लिया। घर में दाखिल होने के बाद वह पहले एक कमरे में गई और फिर दूसरे कमरे में पहुंची। मौका देखकर उसने अलमारी से पैसे निकाले और तेजी से वहां से फरार हो गई।
राजन कुमार की शिकायत
पीड़ित राजन कुमार ने बताया कि वह पेपर कप का व्यवसाय करते हैं, और घर में बने ऑफिस में एक हफ्ते का कैश रखा हुआ था, जिसे बैंक में जमा करने की योजना थी। महिला ने उनके ऑफिस से यह नकद चुरा लिया। उन्होंने तुरंत 112 हेल्पलाइन पर सूचना दी और बाद में काजीमोहम्मदपुर थाने में अज्ञात महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीसीटीवी बना अहम सबूत
घटना के बाद घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें महिला की हरकतें साफ-साफ दिखाई दे रही हैं। यह फुटेज पुलिस के लिए जांच में अहम सबूत साबित हो सकता है।
यह चोरी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। लोगों ने सतर्क रहने और घरों की सुरक्षा को मजबूत करने की सलाह दी है।