रोहतक : लघु सचिवालय परिसर में वाहनों को सुव्यवस्थित करने के लिए डीसी धीरेंद्र खड़गटा के आदेशानुसार लघु सचिवालय के पुराना भवन में स्थित ईवीएम वेयरहाऊस के नजदीक वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां पर अधिकारी, कर्मचारी और लघु सचिवालय में आने वाले नागरिक अपना वाहन खड़ा कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन अनेक लोग लघु सचिवालय में अपने वाहनों के माध्यम से किसी न किसी कार्य के लिए आते हैं। वाहनों के इधर-उधर खड़ा करने से लघु सचिवालय परिसर व सचिवालय के साथ लगते मुख्य सड़क मार्गों पर जाम की स्थिति बन जाती है। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने वाहन पार्किंग की समस्या को गंभीरता से लिया और वाहनों के लिए उचित पार्किंग की जगह तलाशने के निर्देश दिए।
एसीयूटी अभिनव सिवाच ने बताया कि डीसी के निर्देशानुसार लघु सचिवालय के पुराना भवन में स्थित ईवीएम वेयरहाऊस के नजदीक वाहन पार्किंग के लिए जगह तलाश की गई है। यहां पर करीब 60 से 70 चार पहिया वाहन पार्क हो सकते हैं। इसके अलावा दो पहिया वाहनों के लिए भी पार्किंग की उपयुक्त जगह यहां पर है। उन्होंने बताया कि इस वाहन पार्किंग की कैमरों से निगरानी की जाएगी।
वाहनों को नई पार्किंग में खड़ा करें
जो भी अधिकारी, कर्मचारी या आमजन लघु सचिवालय में अपने ड्यूटी के लिए या अन्य किसी कार्य के लिए आते है तो वे अपने वाहनों को इस नई पार्किंग जगह पर खड़ा करें ताकि लघुसचिवालय परिसर व आसपास क्षेत्र में वाहनों की वजह से जाम की स्थिति न बनें। -धीरेंद्र खडग़टा, उपायुक्त रोहतक।