Friday, January 10, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोडवेज यात्रियों के सुविधा के लिए नई व्यवस्था : रोहतक डिपो ने...

रोडवेज यात्रियों के सुविधा के लिए नई व्यवस्था : रोहतक डिपो ने खरीदे वॉकी-टॉकी, पैसेंजर्स की सख्या अधिक होने पर तुरंत मिलेगी बस

रोहतक : यात्रियों के सुविधा के लिए रोहतक रोडवेज ने अब नई व्यवस्था लागू की है। रोडवेज महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर अनेक निर्णय लिये जाते है। इसी कड़ी में यात्रियों को अविलंब बस सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चार वॉकी-टॉकी खरीदे गए है, जिनकी रेंज 5 किलोमीटर है। इनकी खरीद से किसी भी समय यात्रियों की संख्या ज्यादा होने की स्थिति में तुरंत बस की सुविधा उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी।
महाप्रबंधक ने बताया कि इससे पूर्व ऐसी स्थिति में यात्री संस्थान प्रबंधक से बस की मांग करते थे, जिस पर संस्थान प्रबंधक द्वारा कार्य शाखा से बस की मांग की जाती थी। कार्यशाखा के कर्मशाला में होने के कारण बस उपलब्ध होने में विलंब हो जाता था, जिसे देखते हुए आगार द्वारा वॉकी-टॉकी खरीदने का निर्णय लिया गया।
अब यातायात प्रबंधक, संस्थान प्रबंधक, मुख्य निरीक्षक व कार्य निरीक्षक को एक -एक वॉकी-टॉकी उपलब्ध करवाई गई है ताकि यात्रियों को असुविधा न हो और यात्रियों की संख्या ज्यादा होने पर जल्द से जल्द बस सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular