Friday, January 10, 2025
HomeहरियाणारोहतकATM कार्ड बदलकर लोगों से करता था धोखाधड़ी, रोहतक पुलिस ने आरोपी...

ATM कार्ड बदलकर लोगों से करता था धोखाधड़ी, रोहतक पुलिस ने आरोपी को दबोचा

रोहतक पुलिस की टीम ने एटीएम बदलकर 50 हजार रुपये की ठगी की वारदात को हल करते हुए वारदात मे शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी एवीटी स्टाफ निरीक्षक अनेश कुमार ने बताया कि भरत कॉलोनी निवासी जिले सिंह की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 21 जनवरी 2024 को सांय करीब 6:30 बजे शीला बाईपस के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने के लिये गया हुआ थी। एटीएम से रुपये निकलवाने के दौरान दो युवक मौजूद थे। युवको ने जिलेसिंह को एटीएम कार्ड बदलकर दे दिया। युवको ने एटीएम कार्ड से जिलेसिंह के खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए।

मामले की जांच मुख्य सिपाही लोकेश द्वारा अमल में लाई गई। 8 जनवरी 2025 को आरोपी राकेश उर्फ चिन्ना पुत्र रामदिया निवासी गांव धर्मखेडी जिला हिसार को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया के आरोपी मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने की वारदातों को अंजाम देता है।

आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी पर भिवानी, जींद, नरवान व हिमाचल प्रदेश में 5 मामले धोखाधड़ी के दर्ज है। आरोपी जमानत पर बाहर आया हुआ है। वारदात में शामिल रहे दूसरे आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular