Thursday, January 9, 2025
Homeहरियाणारोहतकग्रामीण खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता : 5 किलोमीटर साइकिल दौड़ में...

ग्रामीण खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता : 5 किलोमीटर साइकिल दौड़ में नेहा प्रथम, डिस्कस थ्रो में इश्वंति ने मारी बाजी

रोहतक : उपायुक्त नरेंद्र कुमार के निर्देशानुसार तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की हिदायतों अनुसार विभाग द्वारा स्थानीय छोटूराम स्टेडियम में खंड स्तरीय महिला खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई।

रोहतक ग्रामीण खंड की खेल प्रतियोगिताओं में खंड के गांव की महिलाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिक सैनी ने महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली विजेता महिला खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी दमयंती ने एनीमिया, कन्या भ्रूण हत्या, पोषण अभियान बारे महिलाओं को जागरूक किया। उन्हें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए शपथ दिलाई गई।

खेलकूद प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर साइकिल दौड़ में नेहा ने प्रथम, रजनी ने द्वितीय व सुनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 300 मीटर दौड़ में पूजा प्रथम, मुस्कान द्वितीय व अनीता तृतीय स्थान पर रही, 400 मीटर दौड़ में भूमिका ने प्रथम, सोनिया ने द्वितीय व रेनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर दौड़ में ज्योति रानी ने प्रथम, मीना द्वितीय व मीना तीसरे स्थान पर रही।

डिस्कस थ्रो में इश्वंति ने प्रथम, सुनील ने द्वितीय व सरोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में मोनिका प्रथम, ललिता द्वितीय व अनीता तृतीय स्थान पर रही।

इस अवसर पर अनीता, नैंसी, सरोज, अनुराधा, दीपिका, रितू, स्वीकृति, अमित, पंकज, प्रमोद इत्यादि मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular