Thursday, January 9, 2025
Homeमध्य प्रदेशरेलवे ने एक ही दिन में इन स्टेशनों से की 6 लाख...

रेलवे ने एक ही दिन में इन स्टेशनों से की 6 लाख से ज्यादा की वसूली, 1195 यात्रियों से लिया जुर्माना

Indian Railways: भोपाल रेल मंडल में बगैर टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है, इसे लेकर रेलवे समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलता है। मंगलवार को भी भोपाल मंडल के 9 स्टेशनों में एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 1195 यात्रियों को बगैर टिकट पकड़ा और उनसे 6 लाख 32 हजार का जुर्माना वसूला गया।

पर्यवेक्षक टिकट चेकिंग स्टाफ की निगरानी में चलाए गए अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सके।

कुल 1,195 यात्री पकड़े गए

रेल मंडल की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि मंगलवार को मंडल के 9 रेलवे स्टेशनों भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, गुना, बीना, इटारसी, हरदा, विदिशा, नर्मदापुरम स्टेशनों पर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में 1,195 यात्री पकड़े गए।

बताया गया है कि सभी 9 रेलवे स्टेशनों पर एक साथ सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक वाणिज्य विभाग के 10 पर्यवेक्षक, 107 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

6,32,980 रुपये का जुर्माना

टिकट चेकिंग अभियान जिसके दौरान इन स्टेशनों पर आने वाले जाने वाली कुल 135 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 566 यात्री पकड़े गए, जिनसे 3,32,555 रुपये बतौर किराया या जुर्माना वसूला गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 600 यात्रियों को पकड़ा गया, इनसे 2,94,025 रुपये बतौर जुर्माना या किराया वसूल किया गया।

बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे और स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 29 यात्री पकड़े गए, जिनसे 6,400 रुपये वसूले गए। इस प्रकार सभी 9 स्टेशनों पर एक साथ चले टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करते पाए गए यात्रियों के पकड़े गए कुल 1,195 मामलों से कुल 6,32,980 रुपये जुर्माने के तौर पर राजस्व प्राप्त हुआ।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular