Wednesday, January 8, 2025
Homeहरियाणारोहतकमहत्वपूर्ण पहल : स्वास्थ्य आपके द्वार पर, सुविधा उपलब्ध कराएगा पीजीआईएमएस रोहतक

महत्वपूर्ण पहल : स्वास्थ्य आपके द्वार पर, सुविधा उपलब्ध कराएगा पीजीआईएमएस रोहतक

रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने सिविल सर्जन कार्यालय के साथ मिलकर शहर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेंटरों पर स्पेशलिस्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। इस पहल की शुरुआत शनिवार को एकता कालोनी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेंटर पर पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल, निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल, सिविल सर्जन डाॅ. रमेश चंद आर्य व चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल ने रिबन काटकर की।

इस अवसर पर कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने कहा कि पीजीआईएमएस का प्रयास है कि अंतिम छोर तक हर व्यक्ति को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा मिले। इसी कड़ी में पर आज स्वास्थ्य आपके द्वार पर कार्य करते हुए एकता कालोनी में उपस्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आज से पीजीआई की तरफ से विभिन्न बीमारियों के स्पेशलिस्ट चिकित्सक उपलब्ध करवाए गए हैं।

डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि ये स्पेशलिस्ट चिकित्सक यहां मरीजों का इलाज, जांच और दवाइयां प्रदान करेंगे और जिन मरीजों को उच्च सेंटर पर भेजने की जरूरत होगी तो उन्हें पीजीआई रेफर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वहां पर इन मरीजों का प्राथमिकता से इलाज मिलेगा। डाॅ. अग्रवाल ने कहा कि सिविल अस्पताल के साथ मिलकर शुरू की गई यह पहल शहर के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगी।

हर शनिवार को अलग-अलग आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर जाकर मरीजों का इलाज करेंगे

निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने बताया कि इस पहल के तहत, विश्वविद्यालय के स्पेशलिस्ट चिकित्सक हर शनिवार को अलग-अलग आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर जाकर मरीजों का इलाज करेंगे। इन चिकित्सकों में हड्डी रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग, चर्म रोग विभाग, मेडिसिन, सर्जरी, और मनोरोग विभाग के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

सिविल सर्जन डाॅ.रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि यहां आने वाले मरीजों को करीब 50 तरह के टेस्ट, 300 तरह की दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे मरीजों को कोई परेशानी नहीं आए। डाॅ. रमेश ने कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाली अधिक से अधिक सुविधाएं यहां मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगीं।

चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल ने बताया कि पीजीआई के विभिन्न विभागों के स्पेशलिस्ट चिकित्सक एक शनिवार एकता कॉलोनी, दूसरे शनिवार सुखपुरा चौक, उससे अगले शनिवार को गोकर्ण वहीं अगले शनिवार को हरिसिंह कालोनी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेंटरों पर अपनी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे।

डाॅ. कुंदन ने बताया कि ये स्पेशलिस्ट सुबह दस बजे से एक बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर आरएमओ डाॅ. नरेंद्र रोहिल्ला, अर्बन नोडल अधिकारी डाॅ. प्रितेव सिंह, इंचार्ज पूर्वा राणा, जिला अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट डाॅ. नवदीप दांगी भी उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular