Tuesday, January 7, 2025
HomeबिहारBPSC Protest: 6 जनवरी को फिर होगा चक्का जाम, छात्र संघ ने...

BPSC Protest: 6 जनवरी को फिर होगा चक्का जाम, छात्र संघ ने किया ऐलान

BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें डाकबंगला चौराहे पर रोक लिया और उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई है। ऐसे में अभ्यर्थियों ने 6 जनवरी को पूरे बिहार में चक्का जाम और धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR

बीपीएससी के री एग्जाम की मांग को लेकर प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में धरने पर बैठ गए हैं। वो परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा लेने की मांग कर रहे हैं। प्रशांत किशोर की मांग को पटना जिला प्रशासन ने मानने से इंकार कर दिया है। इसके साथ ही पटना जिला प्रशासन के निर्देश पर पटना के गांधी मैदान पुलिस स्टेशन में प्रशांत किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

छात्रों और पुलिस के बीच झड़प

वहीं, शुक्रवार दिनभर प्रदेश में लगभग सभी जिलों में चक्का जाम का असर देखने को मिला। पटना में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच तीखी झड़प देखने को मिली। तभी छात्रों के प्रदर्शन ने अचानक उग्र रूप ले लिया, जिसकी वजह से पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सख्ती करनी पड़ी।

ये स्थिति उस वक्त पैदा हुई जब छात्र परीक्षा में कथित अनियमितताओं और अन्य मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। परीक्षा के पहले ही दिन, कई छात्रों ने आरोप लगाए कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त प्रबंध नहीं थे और परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी थी। इन आरोपों के चलते छात्र सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना है कि बार-बार परीक्षाएं रद्द होने और दोबारा आयोजित होने से उनकी पढ़ाई और करियर प्रभावित हो रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular