Tuesday, January 7, 2025
Homeखेल जगतSydney Test: कॉन्स्टास से भिड़ने के बाद आग-बबुला हुए बुमराह, ख्वाजा पर...

Sydney Test: कॉन्स्टास से भिड़ने के बाद आग-बबुला हुए बुमराह, ख्वाजा पर उतरा गुस्सा, देखें Video

Sydney Test: सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच जबरदस्त भिड़त हो गई। इस बार भिड़ंत जुबानी थी। कोंस्टास ने पारी की पहली ही गेंद पर बुमराह को चौका मार दिया। लेकिन इसके बाद पहले दिन की आखिरी गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर भारतीय कैंप को खुश होने का मौका दिया और कोंस्टास को करारा जवाब दिया।

वहीं, 5वें टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 185 रनों पर सिमट गई। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। दिन के आखिरी ओवर के दौरान भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और सैम कोनस्टास के बीच कहासुनी देखने को मिली।

बुमराह ने अलग ही अंदाज में मनाया जश्न

दरअसल स्ट्राइक पर खड़े उस्मान ख्वाजा खुद को तैयार करने में समय ले रहे थे। ये देखकर बुमराह ने हाथों से इशारा किया। इसके बाद नॉन-स्ट्राइक पर खड़े सैम कोनस्टास बिना वजह इस मामले में कूद पड़े और बुमराह की ओर बढ़ने लगे। इस पर बुमराह भी आगे बढ़े और दोनों के बीच कहा सुनी हुई। इसके बाद अंपायर को आकर मामले को शांत कराना पड़ा। फिर उसी ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट करके अलग ही अंदाज में जश्न मनाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

 आखिरी गेंद पर आउट हुए ख्वाजा

ये विवाद चौथी और पांचवीं गेंद के बीच हुआ था। बुमराह ने अगली गेंद डाली तो ख्वाजा ने उसे छोड़ दिया लेकिन आखिरी गेंद पर वो आउट हो गए। गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में केएल राहुल के हाथों में चली गई। विकेट मिलने के बाद गुस्से में बुमराह कोंस्टास की तरफ बढ़े। फिर रूक गए और घुरने लगे। दूसरी तरफ कोंस्टास ने सिर नीचे किया और आगे बढ़ गए। यह सिडनी टेस्ट के पहले दिन की आखिरी गेंद भी थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular