Tuesday, January 7, 2025
Homeदिल्लीBlinkit Ambulance Service: 10 मिनट में मरीज तक पहुंचेगी एंबुलेंस, इस शहर...

Blinkit Ambulance Service: 10 मिनट में मरीज तक पहुंचेगी एंबुलेंस, इस शहर से शुरू हुई ब्लिंकिट की ये सर्विस, देखें डिटेल

Blinkit Ambulance Service: ब्लिंकिट ने एक नई सेवा शुरू की है जिसने ग्राहकों को चौंका दिया है और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। ये गुड़गांव के चुनिंदा इलाकों में उनकी 10 मिनट की एम्बुलेंस सेवा है। सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने घोषणा की कि ये सेवा पांच एम्बुलेंस के साथ शुरू होगी और उन्होंने अन्य स्थानों पर विस्तार करने की अपनी योजना व्यक्त की।

ब्लिंकिट के सीईओ ने की सेवा की घोषणा

ब्लिकिंट ने सबसे पहले सायबर सिटी गुरुग्राम से इस सर्विस की शुरुआत की है। अलबिंदर ढींढसा ने अपने पोस्ट में एंबुलेंस की जानकारी देते हुए बताया कि, हमारी एम्बुलेंस में जरूरी लाइफ-सेविंग इक्वीपमेंट लगे हैं, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, एईडी (Automated External Defibrillator), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और जरूरी इमरजेंसी दवाइयां और इंजेक्शन शामिल है। हर एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिसटेंट और एक प्रशिक्षित ड्राइवर होगा जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि हम जरूरत के समय पर हाई क्वालिटी वाली सर्विस डिलिवर कर सकें।

‘ब्लिंकिट का मकसद सिर्फ मुनाफा कमान नहीं’

ढींढसा ने बताया कि जल्द ही ब्लिंकिट ऐप के जरिए BLS यानी बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस बुकिंग की सुविधा मिलेगी। उन्‍होंने बताया कि वह इस सर्विस से मुनाफा नहीं कमाना चाहते। उनका मकसद लोगों को सस्ती और भरोसेमंद एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराना है। इसलिए, वो इसे धीरे-धीरे बढ़ा रहे हैं ताकि सेवा की गुणवत्ता बनी रहे।

ब्लिंकिट का फ्यूचर प्लान

ब्लिंकिट का टारगेट अगले दो सालों में सभी बड़े शहरों तक पहुंचना है। यानी जल्द ही देश के ज्‍यादातर हिस्सों में ब्लिंकिट की एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध होगी। कंपनी इस सेवा को कम कीमत पर चलाएगी। इस समस्या का लंबे समय तक समाधान ढूंढने में निवेश करेगी। कंपनी का मानना है कि यह एक जरूरी सेवा है। वह इसे सावधानीपूर्वक आगे बढ़ा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular