Tuesday, January 7, 2025
Homeखेल जगतSydney Test: पांचवें टेस्ट से कट सकता है पंत और रोहित शर्मा...

Sydney Test: पांचवें टेस्ट से कट सकता है पंत और रोहित शर्मा का पत्ता, कोच गौतम गंभीर लेंगे बड़ा फैसला

Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मुकाबले में गिनती का महज एक दिन शेष रह गया है। टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला तीन जनवरी से सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं। फिलहाल, दो नाम सामने आ रहे हैं। पेसर आकाशदीप सिंह को लेकर कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि वो आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेंगे। जबकि विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी बाहर बैठना पड़ सकता है।

वहीं, अतिरिक्त उछाल और सीम मूवमेंट का सामना नहीं कर पाने के अलावा अपनी कप्तानी को लेकर आलोचना झेल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का करियर निराशाजनक अंत की तरफ बढ़ता दिख रहा है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि शुक्रवार को शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट मैच में टीम में रोहित शर्मा की जगह पक्की नहीं है, उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है।

वहीं, कोच गौतम गंभीर ने ये पुष्टि करने से इंकार किया है कि शुक्रवार की सुबह टॉस के लिए रोहित आंएगे या नहीं। गंभीर ने रोहित के खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर इतना ही कहा कि ‘हम पिच को देखने के बाद अंतिम एकादश को लेकर फैसला लेंगे’।

पंत को लगी फटकार, ध्रुव जुरेल की चमक सकती है किस्मत

मैदान में अक्सर खबर शॉट्स खेलकर विकेट गंवाने वाले पंत से लोगों को मेलबर्न टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। मगर वह यहां भी अपनी लापरवाही से आउट हुए। जिसके बाद उन्हें फटकार लगाए जाने की बात सामने आ रही है। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस बात से नाखुश हैं कि जब टीम बेहद मुश्किल में थी, तब उन्होंने इस तरह के खराब शॉट्स का चयन क्यों किया।

यही नहीं रिपोर्ट्स की माने तो मौजूदा समय के सबसे बेहतर विकेटकीपर खिलाड़ी को अगले मैच से बाहर रखने का भी प्लान बनाया जा रहा है। इसके अलावा उनकी जगह पर टीम में ध्रुव जुरेल को शामिल किए जाने की बात सामने आ रही है। जुरेल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय ए टीम का हिस्सा थे। रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से 90 रनों की संयम भरी पारी खेली थी। उसका हर कोई मुरीद हो गया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular