Saturday, January 4, 2025
Homeदेशसावधान! इस दिन प्रदेश में रहेगा चक्का जाम, रेल सेवा भी होगी...

सावधान! इस दिन प्रदेश में रहेगा चक्का जाम, रेल सेवा भी होगी बाधित, घर से निकलने से बचे

बिहार: 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द की मांग को लेकर धरने पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अब सीपीआईएमएल ने चक्का जाम का आह्वान कर दिया है। वाम दल माले अपने संगठन के साथ पूरे बिहार में चक्का जाम करने जा रही है। माले ने ऐलान किया है कि 30 दिसंबर को संपूर्ण बिहार में चक्का जाम किया जाएगा, रेल परिचालन को भी रोका जाएगा।

वामपंथी दल माले अपने संगठन के साथ पूरे बिहार में चक्का जाम करने की योजना बनाई है। भाकपा-माले ने बीपीएससी-पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर चक्का जाम करने का फैसला किया है। अगिआंव के विधायक और युवा संगठन आरवाईए के प्रदेश सचिव शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि यदि आज यानी रविवार तक बीपीएससी की तरफ से पीटी परीक्षा को रद्द कर नई तिथियों की घोषणा नहीं की गई, तो 30 दिसंबर को पूरे बिहार में चक्का जाम किया जाएगा। रेल परिचालन को भी रोका जाएगा।

नीतीश-मोदी सरकार पर साधा निशाना

शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि बिहार के अनेक केंद्रों पर पेपर लीक और घोर आपत्तिजनक अनियमितता हुई है। परीक्षा रद्द करने की मांग चारो तरफ से उठ रही है। अभ्यर्थी ठंड में धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन नीतीश-भाजपा सरकार न सिर्फ बहरी बनी हुई है बल्कि उल्टे न्याय की मांग कर रहे नौजवानों पर अंग्रेजी शासन की याद दिलाने वाला बर्बर लाठीचार्ज करवा रही है।

उन्होंने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार बिहार में सुशासन के बड़े-बड़े दावे करती है पर एक परीक्षा सुचारु रूप से करा पाने में सफल नहीं है। लोकतांत्रिक मांगें उठाने पर जेल, फर्जी मुकदमे और बर्बर पुलिसिया दमन नियम बनते जा रहे हैं। याद करें कि इसी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं पर भी लाठीचार्ज हुआ था।

गांधी मैदान में लगेगी छात्र संसद

बता दें कि पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर आज 11वें दिन भी बीपीएससी अभ्यर्थी धरना बैठे थे। BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी अपना धरना जारी रखे हुए हैं। इस बीच जन सुराज के प्रशांत किशोर ने भी छात्रों से बातचीत की है, जिसके बाद ये तय हुआ है कि सरकार से लंबी लड़ाई लड़नी है और अब सभी छात्र गांधी मैदान में धरना देंगे। वहीं पर रविवार को गांधी प्रतिमा के नीचे छात्र संसद लगेगी।

प्रशांत किशोर ने एलान किया है कि गांधी मैदान में जुटकर ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी। प्रशांत किशोर के इस एलान से पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव भी गर्दनीबाग में जाकर अभ्यर्थियों के पक्ष में समर्थन जता चुके थे, लेकिन अब माले ने एक कदम आगे बढ़ते हुए 30 दिसंबर को बिहार में चक्का जाम करने का एलान कर दिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular