Friday, January 3, 2025
Homeशिक्षारिलायंस फाउंडेशन की अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप की लिस्ट जारी, हरियाणा के 194 विद्यार्थियों...

रिलायंस फाउंडेशन की अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप की लिस्ट जारी, हरियाणा के 194 विद्यार्थियों को मिली स्कॉलरशिप, 2 लाख रुपये का मिलेगा अनुदान

रिलायंस फाउंडेशन ने अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए पूरे भारत से 5 हजार अंडरग्रेजुएट छात्रों का चयन किया है। चयनित छात्रों की लिस्ट धीरूभाई अंबानी की 92वीं जयंती पर जारी की गई। 2024-25 की अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के तहत प्रत्येक छात्र को 2 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा।

छात्रवृत्ति के लिए करीब 1 लाख अंडरग्रेजुएट छात्रों ने आवेदन दिया था। जिन छात्रों को चुना गया है उनमें से लगभग 70 फीसदी छात्र उन परिवारों से हैं जिनकी सालाना वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है।

हरियाणा के 194 विद्यार्थियों को मिली स्कॉलरशिप

स्कॉलरशिप का दायरा बड़ा ही व्यापक है, 29 राज्यों के 540 जिलों में से स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों को चुना गया है। यह 5 हजार छात्र 1300 शिक्षण संस्थानों से जुड़े हैं। सबसे ज्यादा जिन राज्यों के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी, उनमें आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र अव्वल हैं। हरियाणा के भी 194 विद्यार्थी स्कॉलरशिप पाने में सफल रहे हैं।

एक लाख विद्यार्थियों ने किया था आवेदन

रिलायंस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने करीब 1 लाख आवेदन आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “चयनित विद्यार्थी देश के सबसे मेधावी छात्रों में से एक हैं। शिक्षा भविष्य की कुंजी है, और हमें इन छात्रों की शैक्षणिक यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है। रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के माध्यम से हमारा लक्ष्य छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने और भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सशक्त बनाना है।”

10 वर्षों में कुल 50 हजार दी जाएगी छात्रवृतियां

स्कॉरशिप की पूरी लिस्ट www.reliancefoundation.org पर देखी जा सकती है। 17-अंकीय आवेदन संख्या या पंजीकृत ईमेल आईडी दर्ज करके परिणाम जाना जा सकता है। बताते चलें कि दिसंबर 2022 में रिलायंस के फाउंडर- चेयरमैन धीरूभाई अंबानी की 90वीं जयंती पर, रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अगले 10 वर्षों में 50,000 छात्रवृत्तियों की घोषणा की थी, जो की इसे भारत की सबसे बड़ी निजी छात्रवृत्ति बनाता है। तब से, हर साल 5,100 छात्रों को छात्रवृत्तियां दी जा रही हैं, जिनमें 5000 अंडरग्रेजुएट और 100 पोस्टग्रेजुएट छात्र हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular