सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपनी नई BiTV सर्विस लॉन्च करने जा रही है, जिसके जरिए यूजर्स को 300 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स देखने को मिलेंगे। यह सर्विस मोबाइल यूजर्स के लिए एक नया और शानदार अनुभव लेकर आएगी, क्योंकि इसके तहत यूजर्स अपने मोबाइल पर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के लाइव टीवी चैनल्स, मूवीज और वेब सीरीज देख सकेंगे। BSNL ने इस सर्विस की शुरुआत पुडुच्चेरी में कर दी है और जल्द ही यह पूरे भारत में उपलब्ध होगी।
BSNL के BiTV सर्विस के तहत यूजर्स को किसी भी DTH या केबल टीवी सर्विस के बिना मोबाइल पर टीवी देखने का मौका मिलेगा। कंपनी ने पहले ही IFTV सर्विस लॉन्च की है, जिसके तहत BSNL के ब्रॉडबैंड यूजर्स को 500 से अधिक लाइव चैनल्स देखने की सुविधा मिलती है। BiTV सर्विस से यूजर्स को और भी सुविधाएं मिलने की संभावना है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए BSNL के सिम का इस्तेमाल करना होगा, और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
BSNL ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में अपनी नई सेवाओं का ऐलान किया था, जिसमें D2M (डायरेक्ट-टू-मोबाइल) सर्विस भी शामिल है। यह सेवा DTH सेवा प्रदाताओं के लिए एक चुनौती साबित हो सकती है, क्योंकि इससे यूजर्स को अपने मोबाइल डिवाइस पर ही लाइव टीवी देखने का अनुभव मिलेगा, जिससे DTH यूजर्स की संख्या में गिरावट आ सकती है।