Sunday, December 29, 2024
Homeहरियाणापलवल में 3 से 5 जनवरी तक होगा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव...

पलवल में 3 से 5 जनवरी तक होगा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन, CM नायब सिंह सैनी करेंगे शुभारंभ 

पलवल : राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 3 से 5 जनवरी तक जिला पलवल के गांव दूधौला में स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में और नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में किया जाएगा।

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में 3 जनवरी को यूथ महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करके करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन और राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने जिला सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को विभागों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय समारोह की सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए। समारोह में प्रदेशभर से आने वाले प्रतिभागयों के ठहरने की उचित व्यवस्था की जाए। समारोह में बिजली, पानी व साफ-सफाई को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित करते हुए जिम्मेदारी तय कर दें। इसके अलावा समारोह के दौरान वीआईपी शौचालयों सहित पब्लिक शौचालयों की भी पूर्ण व्यवस्था कर ली जाए।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान जिले में जाम की स्थिति न बन पाए इसके लिए पुलिस प्रशासन योजना बनाकर कार्य करे। उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां संबंधित विभाग के अधिकारी समय रहते पूरी होना सुनिश्चित कर लें।

उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय समारोह में तीनों दिन कैबिनेट स्तरीय मंत्री मुख्यअतिथि के रूप में शिकरत करेंगे, इसलिए हर व्यवस्था संबंधित अधिकारी हर दिन होना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से इस महोत्सव का आयोजन पलवल जिला में करवाया जा रहा है। इस समारोह में हरियाणा के लगभग एक हजार युवा भाग लेंगे। इस समारोह में 3 जनवरी को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि करेंगे।

उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को सायंकालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में किया जाएगा। इसके अलावा 3 से 5 जनवरी तक युवा महोत्सव श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में निरंतर आयोजित किया जाएगा। 5 जनवरी को इसका समापन समारोह श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में ही आयोजित होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular