Saturday, December 28, 2024
Homeदेशबच्चों की बल्ले-बल्ले : हरियाणा में 15 दिन बंद रहेंगे स्कूल, शीतकालीन...

बच्चों की बल्ले-बल्ले : हरियाणा में 15 दिन बंद रहेंगे स्कूल, शीतकालीन छुट्टियाें का आदेश जारी, देखिए…

Haryana Winter Vacation : हरियाणा में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। इसको देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 15 दिन के लिए अवकाश की घोषणा की है। स्कूल 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से पत्र जारी किया है। इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ स्कूल मुखियों और प्रभारियों को भी यह आदेश दिए गए हैं।

10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को स्कूल बुला सकेंगे

जारी आदेशों में कहा गया कि छुट्टियों के दौरान सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड, हरियाणा बोर्ड  के नॉर्म्स के अनुसार बोर्ड कक्षाओं (10वीं और 12वीं) के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है।

बता दें कि हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी। अब इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया।

पढ़ें ये आदेश…

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular