IND vs WI: हरलीन देओल की शतकीय पारी और फिर गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 115 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 358 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 46.2 ओवर में 243 रन पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने वनडे में अपने सबसे बड़े स्कोर की बराबरी की।
7 साल बाद बनाया खास रिकॉर्ड
इस मुकाबले में जीत के साथ-साथ एक खास बात ये भी रही कि भारत ने सात सालों के बाद एक रिकॉर्ड बनाया है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 50 ओवर में 358 रन बनाए।
वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का ये सबसे बड़ा स्कोर है। भारतीय महिला टीम ने इससे पहले साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में 358 रन ही बनाए थे। टीम इंडिया यानी कि सात सालों के बाद अपने ही रिकॉर्ड की एक बार फिर से बराबरी कर ली है।
𝗧𝗲𝗮𝗺 𝗘𝗳𝗳𝗼𝗿𝘁! 🤝#TeamIndia registered their joint-highest score in ODIs (in women’s cricket) 🙌 🙌
Updates ▶️ https://t.co/u2CL80qolK#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/6DU75sGO2g
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
हरलीन देओल ने हासिल की खास उपलब्धि
वहीं, मैच के दौरान हरलीन देओल ने भी एक खास उपलब्धि भी हासिल की। वो भारतीय महिला टीम की तरफ से नंबर तीन या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ा है।
उन्होंने सिर्फ 98 गेंदों पर अपनी शतक पूरा किया। हरलीन इस मुकाबले में उस वक्त बल्लेबाजी करने के लिए आई थी जब टीम इंडिया ने 110 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया था। इसके बाद उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण भारत ने 300 रन का आंकड़ा पार किया। वह शतक जड़ने के बाद आउट हो गईं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 103 गेंदों पर 115 रन बनाए। उनके इस शानदार शतक के कारण टीम इस विशाल स्कोर तक पहुंच सकी।