Rohtak News : सिविल सर्जन रोहतक के कार्यालय में पी0सी0 एण्ड पी0एन0डी0टी0 एक्ट के तहत जिला समुचित प्राधिकारी / जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला समुचित प्राधिकारी (पीसी एंड पीएनडीटी) -कम- सिविल सर्जन डा0 रमेश चन्द्र आर्या ने की। इस बैठक में जिला न्यायवादी राजेश कुमार व जिला बाल एवं महिला विकास विभाग तथा अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
इस बैठक में जिला रोहतक के लिंगानुपात सुधार के लिये उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा के दिशा-निर्देश पर विभाग द्वारा पी0सी0 एण्ड पी0एन0डी0टी0 एक्ट के तहत पीएनडीटी टीम ने भ्रूण लिंग जांच के लिये उत्तरप्रदेश के शामली व बागपत के गांव सरूरपुर कलां में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान पीएनडीटी टीम को भू्रण लिंग जांच करने के लिए इस्तेमाल की गई बिना पंजीकृत अल्ट्रासाउंड मशीन तथा जांचकर्ता चिकित्सक व एजेंट पकड़े गए, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई।
सिविल सर्जन की अध्यक्षता में आयोजित कमेटी की बैठक में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर नजर रखने एवं पीएनडीटी एक्ट की पालना करने के लिये पंजीकृत क्लीनिकों के लिए अहम निर्णय भी लिये गये। पंजीकृत अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों के नियमित निरीक्षण किए जाए व दो अल्ट्रासाउंड केंद्रों को नये क्लीनिक के पंजीकरण व नई अल्ट्रासाउंड खरीदने की अनुमति दी गई तथा एक जीवन नर्सिंग होम, रोहतक को नई अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदने की अनुमति रद्द कर दी गई। सात (7) पंजीकृत क्लीनिकों में पी0सी0 एण्ड पी0एन0डी0टी0 एक्ट के तहत ऑपरेटर/डॉक्टरों को कार्य करने की अनुमति दी गई। दो पंजीकृत क्लीनिकों को पी0सी0 एण्ड पी0एन0डी0टी0 के तहत कारण बताओं नोटिस जारी किये गये थे तथा क्लीनिक संचालकों को अगली बैठक में बुलाने के आदेश दिए गए है ताकि जिले में पी0सी0 एण्ड पी0एन0डी0टी0 एक्ट के नियमों की अवहेलना ना हो।
सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्या ने कहा कि यदि कोई भी डॉक्टर / मुखबर / अन्य कोई व्यक्ति द्वारा भ्रूण लिंग जांच करने/करवाने की सलाह देता हो तो उसकी सूचना पीएनडीटी सैल के मोबाइल नं0 7206318703 पर देें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा तथा सूचना सही पाए जाने पर एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस अवसर पर सुरेन्द्र पाहवा, डा. नरेन्द्र दहिया, डा. संजीव मलिक, डा. रोहित कपूर, डा. विकास सैनी, डा. विश्वजीत राठी, श्याम सुन्दर, सुभाष गुप्ता, डीपीआरओ सुरेन्द्र सिंगल व सुरेश भारद्वाज आदि उपस्थित थे।