Wednesday, December 25, 2024
Homeमध्य प्रदेशलोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया...

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया जनपद पंचायत का CEO

मध्य प्रदेश: दमोह जिले में सागर लोकायुक्त की टीम ने रेड मारते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को 20,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सागर लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डीजी जयदीप प्रसाद के निर्देश के बाद से लोकायुक्त की टीमें एक्टिव मोड में है, शिकायत मिलते ही रिश्वतखोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत कुटरी के सरपंच रामकुमार मिश्रा ने एक आवेदन उनके ऑफिस में दिया था जिसमें शिकायत की गई थी कि सीईओ भूरे सिंह रावत ने उससे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है।

आवेदन में बताया गया कि आवेदक की ग्राम पंचायत में किये गए ग्राम पंचायत के कामों के भुगतान और नए काम स्वीकृत करने के एवज में 10% रिश्वत की मांग कर रहा है। सत्यापन की प्रक्रिया में शिकायत सही पाई गई और ऑडियो एविडेंस भी कलेक्ट हो गया। इसी कड़ी में आज दमोह जिले की जनपद पंचायत पटेरा के सीईओ को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सत्यापन की प्रक्रिया में शिकायत सही पाई गई और ऑडियो एविडेंस भी कलेक्ट हो गया।

टीम ने जाल बिछाकर की कार्रवाई

इसके बाद प्लानिंग के तहत शिकायत करने वाले सरपंच राजकुमार शर्मा को केमिकल लगाकर 20 हजार के नोट दिए गए। भूर सिंह रावत ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया। यहां जैसे ही सरपंच ने सीईओ को रिश्वत की रकम दी, मौके पर सिविल ड्रेस में मौजूद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने भूर सिंह रावत को पकड़ लिया। केमिकल टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद भूर सिंह रावत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तार कर लिया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular