रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने टीजीटी, पीजीटी समेत विभिन्न पदों के लिए भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए कुल 1036 रिक्तियां हैं। उम्मीदवार भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों के लिए शैक्षिक योग्यता:
- पीजीटी: 12वीं, बीए/ बीएड/ बीएससी/ डीलेड की डिग्री।
- टीजीटी: बीएड/ डीईएलईडी/ डिग्री और टीईटी परीक्षा सर्टिफिकेट।
- चीफ लॉ असिस्टेंट: लॉ स्ट्रीम में बैचलर डिग्री, रेलवे में 5 साल का अनुभव।
- फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर: किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री, बीपीएड की परीक्षा पास की हो।
- लाइब्रेरी असिस्टेंट: 12वीं, साइंस स्ट्रीम में एक साल का अनुभव।
- लैब असिस्टेंट: 12वीं, फिजिक्स/कैमिस्ट्री/ लैब टेक्नोलॉजी सर्टिफिकेट।
कुछ पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अभी जारी नहीं की गई है।
आयु सीमा:
18 से 48 वर्ष तक।
सैलरी:
19,900 से 47,600 रुपए तक।
फीस:
- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 500 रुपए।
- एसटी/एससी: 250 रुपए।
जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद 400 रुपए रिफंड किए जाएंगे। वहीं, एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को पूरी फीस वापस कर दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया:
- ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
- मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट लें।