अगर आप भी मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप-5 के तहत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन लिंक एक्टिव होने पर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
इन पदों के लिए होंगी भर्तियां
इस नए नोटिफिकेशन में सीटों की संख्या में इजाफा करते हुए कुल 1170 सीटों की संख्या कर दी गई है। पहले ये भर्ती 881 पदों के लिए आयोजित की जाने वाली थी। इन पदों में स्टाफ नर्स, मेल नर्स, नर्सिंग ऑफिसर के 82 पद, लैब टेक्नीशियन, टेक्नीशियन और टेक्नीशियन असिस्टेंट के 634 पद, डेंटल हाइजीनिस्ट, डेंटल मैकेनिक और डेंटल टेक्नीशियन के 14 पद, रेडियोग्राफर और डार्क रूम असिस्टेंट के 127 पद, ओटी टेक्नीशियन के 9 पद, ऑप्टोमेट्रिस्ट के 11 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 29 पद शामिल हैं।
साथ ही साथ ये अभियान प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन के 3 पद, रेडियोथेरेपी तकनीशियन के 3 पद, स्पीच थेरेपिस्ट के 5 पद, ईईजी टेक्नीशियन के 1 पद, सीएसएसडी टेक्नीशियन के 6 पद, लैब अटेंडेंट, ओपीडी अटेंडेंट, डायलिसिस अटेंडेंट के 197 पद, एनेस्थीसिया टेक्नीशियन और वेंटिलेटर टेक्नीशियन के 16 पद, एलर्जी टेक्नीशियन, पीएफटी टेक्नीशियन और रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट के 8 पद, टीबी एन्ड चेस्ट डिसीज हेल्थ विजिटर के 4 पद, कैथलैब टेक्नीशियन के 6 पद, ईसीजी टेक्नीशियन के 1 पद और डायलिसिस टेक्नीशियन के 14 पदों पर भर्ती करेगा।
इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा 15 फरवरी 2025 को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित पद के लिए उम्मीदवार के पास डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की राशि विभिन्न श्रेणियों में तय की गई है। जनरल कैटेगरी को 500 रूपए भुगतान करना होगा। वहीं, SC/ST/OBC/EWS/PWD अभ्यर्थियों को 250 आवेदन शुल्क जमा करना होगा।