Wednesday, December 25, 2024
Homeमध्य प्रदेशमौसम विभाग का बड़ा अपडेट, प्रदेश में सर्दी का ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर’...

मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, प्रदेश में सर्दी का ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर’ शुरू, ओले और बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश: मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी कर दिया है। प्रदेश में अब सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक कोहरा, बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। भोपाल और ग्वालियर समेत 21 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रात का तामपान नीचे गिरेगा, ठंडी हवाओं से ठिठुरन रहेगी।

बारिश की वजह से और बढ़ेगी ठंड 

बता दें दिसंबर माह की शुरुआत कड़ाके की ठंड से हुई थी, जिसके बाद रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, अब साल के अंत से पहले मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में बारिश का नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते कई शहरों में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने इसके पीछे की वजह दक्षिण राजस्थान और निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण का सक्रिय होना बताया है। इसके साथ ही सब-ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं भी बह रही है। 27 दिसंबर को स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो सकता है।

पांच सबसे कम तापमान वाले शहर

राज्य के पांच सबसे कम तापमान वाले शहरों में छतरपुर के नौगांव की रात की सबसे ठंडी रही। यहां पारा 6.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 7.9 डिग्री, मंडला/खजुराहो (छतरपुर) में 8 डिग्री, टीकमगढ़ में 8.2 डिग्री और कल्याणपुर (शहडोल) में 9.1 डिग्री दर्ज किया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular