Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में युवा ऑलराउंडर तनुष कोटियन को खेलने का मौका मिल सकता है। रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक जगह खाली हो गई थी। जिसके बाद सिलेक्टर्स को किसी दमदार खिलाड़ी की तलाश थी। ऐसे में सिलेक्टर्स ने मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी तनुष कोटियन पर भरोसा जताया है। तनुष डोमेस्टिक क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं।
डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
तनुष एक स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। तनुष फर्स्ट क्लास में 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। वो इस फॉर्मेट में शतक भी लगा चुके हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने लिस्ट ए में भी अच्छा परफॉर्म किया है। टीम इंडिया में अश्विन के जाने के बाद फिलहाल एक जगह खाली है। लिहाजा उन्हें मौका दिया जा सकता है।
तनुष ने रणजी ट्रॉफी 2024 के क्वॉर्टर फाइनल में मुंबई की तरफ से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ 10 नंबर पर खेलते हुए शतक ठोका था। उन्होंने 115 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी। तनुष कोटियन ने तुषार देशपांडे के साथ मिलकर 232 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी बनाई थी। तनुष की पारी ने मुंबई को जीत के करीब पहुंचा दिया था। तनुष कोटियन बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। ऐसे में तनुष को रविचंद्रन अश्विन की जगह खेलने का मौका मिल सकता है।
33 फर्स्ट क्लास मैच में 101 विकेट झटके
तनुष ने अभी तक 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 101 विकेट झटके हैं। उनका एक पारी में 58 रन देकर 5 विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। तनुष ने इस फॉर्मेट की 47 पारियों में 1525 रन बनाए हैं। इस दौरान 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 120 रन रहा है। वो लिस्ट ए के 20 मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट में भी अच्छा परफॉर्म किया है।