मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां टाइगर एक शख्स को जिंदा चबा गया। बाघ ने एक आदिवासी किसान को अपना शिकार बनाया और उसकी कमर के नीचे का हिस्सा खा गया। किसान के शव को देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। ये घटना बालाघाट के तिरोड़ी क्षेत्र के खैरलांजी सिलारी गांव की है।
ग्रामीणों से अलर्ट रहने की अपील
वहीं, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीमों ने बाघ की तलाश शुरू कर दी है। इसी के साथ तिरोड़ी थाना क्षेत्र के गोरेघाट और कन्हड़गांव सर्किल के गांवों में लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। वन विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों में इस बाघ को बीते 15 दिनों से चहलकदमी करते देखा जा रहा है।
मृतक की पहचान बालाघाट जिले के तिरोड़ी थाना क्षेत्र में खैरलांजी गांव के रहने वाले सुखराम उइके (50) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक सुखराम का खेत खैरलांजी से करीब एक किलोमीटर दूर सिवनी जिले के ग्राम सिलारी में है। रविवार की सुबह वो बैलों की जोड़ी के साथ खेत में रबी धान की नर्सरी बनाने गया था। दोपहर में करीब दो बजे उसके बैल तो घर पहुंच गए, लेकिन वो खुद नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की गई।
कमर के नीचे के हिस्से को खा गया बाघ
कुछ समय बाद ग्रामीणों ने किसान के शव को खेत में पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। शव को कमर के नीचे के हिस्से को किसी जंगली जानवर ने बुरी तरह से नोंच खाया था। इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। इसके बाद सिवनी, कुरई और तिरोड़ी, महकेपार और कटंगी से वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। टीम को शव के पास बाघ के पैरों के निशान मिले।
वहीं, मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ काफी रोष जताया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर शांत कराया। विभाग के अधिकारियों ने शासन की ओर से निर्धारित मुआवजा राशि में से 10 लाख का चेक परिवार को दिया। साथ ही भरोसा दिया कि जल्द ही शेष 15 लाख रुपये का ड्राफ्ट परिजनों को दिया जाएगा।
उमरिया जिले में आदमखोर बाघ
वहीं दूसरी तरफ उमरिया जिले के ‘बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व’ के खितौली क्षेत्र में एक बाघ के हमले में 45 वर्षीय खैरूहा बैगा नामक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अऩुसार 45 वर्षीय खैरूहा बैगा शुक्रवार को अपने बहनोई के घर से काम के लिए निकला था। इसके बाद से वो लापता हो गया। उन्होंने बताया कि रविवार को कुलुहाबा क्षेत्र में एक रिसॉर्ट के पीछे एक खोपड़ी, हाथ के कुछ हिस्से और कपड़े मिले हैं।
वन अधिकारी ने बताया कि बैगा के परिवार के सदस्यों ने शव की पहचान कर ली है। वन विभाग की टीम को पास के इलाकों में बाघ के पैरों के निशान भी मिले हैं। क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि इस तरह के हमलों को रोकने के लिए क्षेत्र में बाघ की खोज के लिए वन टीम को भेजा गया है।