Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकराज्य योगा चैंपियनशिप में रोहतक जिले के खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

राज्य योगा चैंपियनशिप में रोहतक जिले के खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

Rohtak News : गुरुग्राम जिले के परशुराम भवन में बहुउद्देशीय सभागार में 22 दिसंबर को हरियाणा स्टेट एमेच्योर योगा एसोसिएशन द्वारा आयोजित हरियाणा राज्य योगा चैंपियनशिप में रोहतक जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कियाl

योगा कोच डॉक्टर जनक राज ने बताया कि रोहतक जिले की टीम में आयु वर्ग 5 से 8 वर्ष में ट्रेडिशनल इवेंट में लड़कियों में दियाक्षा ने गोल्ड मेडल, याक्षि ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, लड़कों में ट्रेडिशनल इवेंट में आयु वर्ग 8 से 11 वर्ष में लड़कों में अभिनव ने गोल्ड मेडल, लड़कियों में अनन्या ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

इसके साथ आयु वर्ग 11 से 14 वर्ष में टीम में लड़कियों ( अवनी , पारिसा , चाहत , पूर्ति, करिसा ) ने रिदमिक इवेंट में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल और 3100 रुपए का नकद पुरस्कार जीतकर अपने माता-पिता और रोहतक जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया।

इस शानदार खेल उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों को जिला योग ऑफिसर मनोज कुमार ढुल ने बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दी, आगामी खेल योग प्रतियोगिताओं के लिए कड़ा परिश्रम करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया l

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular