बिहार के किशनगंज जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक दीवार गिरने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई जबकि एक घायल है। ये घटना बहादुरगंज थाना क्षेत्र में बाजार में एक दीवार गिरने से हुई। बताया जा रहा कि रविवार होने की वजह से बाजार में ज्यादा भीड़ थी। वहीं दुर्गा मंदिर के पास रामु अग्रवाल की पुरानी जर्जर चार दिवारी थी, जहां लोग पेशाब कर रहे थे। तभी अचानक बड़ी दीवार 4 लोगों के ऊपर गिर पड़ी।
एक शिक्षक की भी गई जान
दीवार गिरते ही आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मलबा हटाना शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि, एक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है। एक घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही चल रहा है। मृतकों की पहचान मो. आलम, मो. शाहीद आलम और भरत कुमार के रूप में हुई है। मृतकों में एक शिक्षक भी शामिल है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाअधिकारियों समेत जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की। उधर, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।