Sunday, December 22, 2024
Homeहरियाणासोसायटी के नाम पर धोखाधड़ी : पुलिस ने 6 आरोपियों को किया...

सोसायटी के नाम पर धोखाधड़ी : पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

सोसायटी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में कुरुक्षेत्र पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जितेन्द्र बुटानी पुत्र कर्मचन्द बुटानी वासी खरकड़ा जिला हिसार, नितिश कुमार पुत्र धर्मपाल वासी बजीदपुर जिला कुरुक्षेत्र, पवन सैनी पुत्र विनोद कुमार वासी सिरसमा जिला कुरुक्षेत्र, राजेश कुमार पुत्र राजपाल वासी अमृतपुर कंला जिला करनाल, हिराम सिह पुत्र साहब सिह वासी उमरी जिला कुरुक्षेत्र, पप्पु शर्मा पुत्र बैजनाथ शर्मा वासी न्यु- मुखिजा कालोनी पानीपत जिला पानीपत के रूप में हुई है।

ुपलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मार्शल सिह मक्कड पुत्र तलविन्द्र सिह, विपुल रहेजा पुत्र राकेश रहेजा पिपली वा एक महिला वासीयान बीएनसी कुरक्षेत्र ने थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत मे बताया कि उन्होंने हूमेन वेलफेयर क्रेडिट एण्ड थ्रिफट को- ओप्रेटिव सोसायटी लिमिटेड, लाडवा रोड पिपली जिला कुरुक्षेत्र में खाता खुलवाया हुआ था। जिसमें वह हर महीने पैसा किस्तों के रूप में जमा करवाते थे। सोसायटी के ऐजेंट नितिश कुमार व पवन सैनी उनके घर पर आकर मासिक किस्तें लेकर जाते थे। वह सोसायटी के ऐजेंट को किस्त देने के लिए कई दिनों से कॉल कर रहे थे। लेकिन ऐजेंट ने उनका फोन नहीं उठाया। दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को वो सोसायटी की शाखा में पता करने के लिए गए तो उन्हे ब्रांच बंद मिली। उन्हें पता चला कि ब्रांच बंद हो गई है और आरोपी पैसे लेकर फरार हो गए हैं। जिनकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर मे मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक सतीश कुमार को सौंपी गई थी

मामले का गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा कुरुक्षेत्र को सौंप दी थी।

आर्थिक अपराध शाखा कुरुक्षेत्र प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के मार्ग निर्देश मे काम करते हुए उप निरीक्षक शमशेर सिह, महेन्द्र सिंह, एएसआई परमिन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही सुनील कुमार की टीम ने मामले की गहनता से जांच करते हुए सोसायटी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप मे आरोपी जितेन्द्र बुटानी पुत्र कर्मचन्द बुटानी वासी खरकड़ा जिला हिसार, नितिश कुमार पुत्र धर्मपाल वासी बजीदपुर जिला कुरुक्षेत्र, पवन सैनी पुत्र विनोद कुमार वासी सिरसमा जिला कुरुक्षेत्र, राजेश कुमार पुत्र राजपाल वासी अमृतपुर कंला जिला करनाल, हिराम सिह पुत्र साहब सिह वासी उमरी जिला कुरुक्षेत्र, पप्पु शर्मा पुत्र बैजनाथ शर्मा वासी न्यु- मुखिजा कालोनी पानीपत जिला पानीपत को गिरफ्तार कर लिया था। जिनको अदालत मे पेश करके  4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों से एक लाख रुपये, 2 केश काउंटर मशीन, 3 मोनीटर, 3 सीपीयू, 6 मोबाइल फोन, 3 गाडी जिनमें एक्स युवी 700, एक एल्टो वा एक सलिरीयो गाडी, 1 मोटरसाइकिल टूवीएस बरामद कर लिया है। 22 दिसम्बर को आरोपियों को अदालत मे पेश करके जेल भेज दिया ।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular