बिहार के समस्तीपुर जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग करते हुए दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मरनेवालों में ई-रिक्शा का चालक और जमीन कारोबारी शामिल है। ये मामला जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है जहां इस वारदात से हड़कंप मच गया।
मामले की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जिसके बाद पुलिस की टीम आगे की छानबीन में जुट गई। मरने वालों की पहचान प्रॉपर्टी डीलर विजय कुमार गुप्ता और ई-रिक्शा चालक गणेश सहनी के रूप में हुई है।
बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, विजय कुमार गुप्ता गुदरी बाजार के रहने वाले थे। वो अपने कस्टमर सुधीर मदान को मुक्तापुर में एक प्लॉट दिखाने के लिए गए थे। प्लॉट दिखाने के बाद विजय और सुधीर, ई-रिक्शा में बैठ कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मुक्तापुर वार्ड-9 के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
बदमाशों की गोलीबारी में विजय गुप्ता और रिक्शा चालक गणेश सहनी की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान सुधीर मदान रिक्शा से कूदकर फरार हो गया जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस का मानना है कि ये हत्या जमीन के विवाद को लेकर हुई है। फिलहाल पुलिस मृतक के साथी सुधीर मदान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।